असमः असम के कोकराझार में हिंसा हो गई है. मंगलवार को हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई. बोडो और आदिवासियों के बीच झड़पें हो गई. पुलिस चौकी और सरकारी दफ्तर को आग लगा दी. ऐसे में एहतियातन अगले आदेश तक जिले में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रैपिड ऐक्शन फोर्स तैनात की गई है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि सेना की तैनाती के लिए प्रक्रिया जारी है. लोगों से शांति बनाए रखने और सरकार की मदद करने की अपील की.