Rajasthan Weather: जयपुर में मौसम हुआ सुहाना, कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू

जयपुरः जयपुर में मौसम सुहाना हो गया है. कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ है. जगतपुरा, मालवीय और प्रताप नगर समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. 

ऐसे में दिन की सुबह सुहावने मौसम के साथ शुरू हुई है. बारिश के कुछ देर बाद ही कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई. बता दें कि जयपुर बीते दो दिन से मौसम का मिजाज बदला सा नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी,उमस छूमंतर हो गई है. 

कल बारिश के बाद अब पिंकसिटी में ठंडी हवा चल रही है. प्रदेश के अधिकांश शहरों में जून में भी पारा लुढ़का है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से आंधी-बारिश का दौर रहेगा.