जयपुर: राजस्थान में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. राजस्थान के आज 4 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है. बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को भी 17 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया.
भरतपुर,कोटा और उदयपुर संभाग के 17 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान-एमपी की सीमा पर बनेगा. इससे एमपी के अलावा राजस्थान में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है.
वहीं राजस्थान में गर्मी ने रफ्तार पकड़ी है. कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. जालोर दिन में और फलौदी की रात सबसे गर्म है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पारे में और बढ़ोतरी की संभावना जताई. कई शहरों का तापमान 50 डिग्री के नजदीक पहुंच सकता है. 26 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना जताई है. इस सिस्टम के असर से प्रदेशभर में बारिश-आंधी आएगी.