राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय, मौसम विभाग ने आज के लिए जारी किया अलर्ट

जयपुर: राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है. देर रात मौसम ने पलटी मारी जयपुर समेत कई जिलों मे रात को अंधड़ चली.  इस दौरान कई जगह पेड़, होर्डिंग और पोल गिर गए.

मौसम विभाग ने आज के लिए अलर्ट जारी किया है. आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. आज से 3 दिन तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. आगामी 4-5 दिन तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.  

इसके अलावा 7-9 जून को जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है. प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना है.