जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल SMS समेत अन्य अस्पतालों के अधीक्षक पद के लिए आज से इंटरव्यू होंगे. SMS मेडिकल कॉलेज से जुड़े 8 अस्पतालों में अधीक्षक पद के लिए महज 12 आवेदन किए गए हैं.
SMS, SSB, जेके लोन, गणगौरी, कांवटिया, सेठी कॉलोनी सैटेलाइट अस्पताल, बनीपार्क सैटेलाइट अस्पताल, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में नए अधीक्षक लगाए जाने है. डॉ.अनुराग धाकड, डॉ.बीपी मीणा, डॉ.भावना शर्मा, डॉ.गोवर्धन मीणा, डॉ.कैलाश मीणा, डॉ.लीनेश्वर हर्षवर्धन, डॉ.लोकेन्द्र शर्मा, डॉ.महेन्द्र कुमार बैनाडा, डॉ.राजेन्द्र सिंह तंवर, डॉ.रविन्द्र सिंह गोठवाल, डॉ.सुरेश सिंह और डॉ.सुशील भाटी ने अधीक्षक पद के लिए आवेदन किया है.
ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी इंटरव्यू लेगी. SMS अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ट्रोमा और SSB को जोड़ते हुए एक ही अधीक्षक लगाया जा सकता है.
#Jaipur: आखिर किसको मिलेगा SMS अस्पताल के "मुखिया" का जिम्मा ?
— First India News (@1stIndiaNews) August 30, 2024
प्रदेश के सबसे बड़े SMS समेत अन्य अस्पतालों के अधीक्षक पद के लिए इंटरव्यू आज, SMS मेडिकल कॉलेज से जुड़े...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/kLNJmUT4uu