जयपुर: वन्य जीव प्रेमियों में रणथंभौर का कोर जोन खुलने से उत्सुकता है. कमोबेश सरिस्का को लेकर भी वन्य जीव प्रेमियों में ऐसा ही आकर्षण है. 1 अक्टूबर को प्रदेश के टाइगर पार्क्स के बंद जोन खुलेंगे.
रणथंभौर में 1 व 2 अक्टूबर को सफारी हाउस फुल होगी. जोन 1 से 5 में 1 अक्टूबर जिप्सी व केंटर में एक भी सीट खाली नहीं है. 2 अक्टूबर को जोन 6 व 10 में जिप्सी पैक, केंटर में कुछ सीट उपलब्ध जोन 7,8,9 में गुंजाइश है.
सरिस्का में भी 1 में 2 अक्टूबर की जोरदार एडवांस बुकिंग है. रामगढ़ विषधारी में भी वन्य जीव प्रेमी दिखा रुचि रहे हैं. तीनों टाइगर पार्क प्रबंधन की ओर से पर्यटन सत्र शुरू करने की तैयारी जारी है.
#Jaipur: वन्य जीव प्रेमियों में रणथंभौर का कोर जोन खुलने से उत्सुकता
— First India News (@1stIndiaNews) September 24, 2024
कमोबेश सरिस्का को लेकर भी वन्य जीव प्रेमियों में ऐसा ही आकर्षण, 1 अक्टूबर को खुलेंगे प्रदेश के टाइगर पार्क्स के बंद जोन...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/GF2YuXOHq2