नई दिल्ली: 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के नाम से आए महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में खूब चर्चा हुई. जिसके बाद इस बिल को पास कर दिया गया है. लोकसभा में इस बिल के पक्ष में पड़े 454 वोट पडे तो वहीं 2 वोट इसके विरोध में पड़े. बिल पर पर्चियों के जरिए मतदान करवाया गया था.
आपको बता दें कि इस बिल को सोमवार को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. इससे पहले वर्ष 2008 में राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश किया गया था. और 2010 में वहां से ये पास हो गया था. लेकिन इसे लोकसभा से पारित नहीं कराया जा सका था.