Mahindra XUV: साल 2024 में XUV300 फेसलिफ्ट और अपडेटेड XUV400 EV होगी लॉन्च, TGDI इंजन के साथ होगी पेश

Mahindra XUV: साल 2024 में XUV300 फेसलिफ्ट और अपडेटेड XUV400 EV होगी लॉन्च, TGDI इंजन के साथ होगी पेश

नई दिल्लीः लग्जरी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा साल 2024 में XUV400 को लॉन्च करेगी. इसके साथ ही XUV300  का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा. जनवरी महीने में दोनों की लॉन्चिंग की जायेगी. जो जून 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फेसलिफ्ट के साथ, महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में अपनी प्रजेंस बढ़ाना चाहती है. जिसको लेकर लोगों में बेसर्बी से इंतजार भी देखने को मिल रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक अपडेटेड नेक्सॉन और अपकमिंग सोनेट फेसलिफ्ट से मुकाबले के लिए XUV300 फेसलिफ्ट में मेजर स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं इसके बम्पर और हेडलैम्प असेंबली को बदला गया है. स्टाइलिंग काफी हद तक महिंद्रा की बीई लाइन-अप SUVs से इंस्पायर्ड हैं. ये SUVs 2025 में आएंगी. 

इंजन की बात करें तो XUV300 फेसलिफ्ट आइसन-सोर्स्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) के साथ सबसे शक्तिशाली 131hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (TGDI) इंजन के साथ आएगी. वहीं बात करें कार की डिजाइन की तो XUV300 फेसलिफ्ट में सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ और 10.25-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर जोड़े जाएंगे. जो की कार के आकर्षण को और बढ़ाने वाला है. 

भारत में महिंद्रा XUV300 EV की कीमत 15-17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है. यानी ये महिंद्रा XUV400 EV से 2 लाख रुपए सस्ती होगी. महिंद्रा XUV300 EV में 35kWh बैटरी मिल सकती है. इसकी रेंज की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है. महिंद्रा XUV300 के इंजर पावर की बात करें तो 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन 128.73bhp@5000rpm का पावर और 230Nm@1500-3750rpm का टॉर्क जेनरेट करता है. 1497 सीसी डीजल इंजन 115.05bhp@3750rpm की पावर और 300Nm@1500-2500rpm का टॉर्क जेनरेट करता है.