जयपुर: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को युवा संसद का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को मिल-जुल कर एक स्वस्थ, सुरक्षित और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढाने होंगे. इसके लिए हर युवा को दृढ़ संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने होंगे.देशभर से आए युवाओं ने भाग लिया और राजस्थान विधानसभा की अनूठी परम्पराओं को जाना.
राजस्थान विधानसभा रोजाना नवाचार कर रही.स्पीकर वासुदेव देवनानी की पहल पर युवा संसद का आयोजन हुआ. युवा संसद का प्रमुख विषय था लोकतंत्र में भागीदारी और पर्यावरण सुरक्षा.विधानसभा में शुक्रवार से दो दिवसीय युवा संसद का आगाज हुआ.राष्ट्रीय पर्यावरण के विधेयक पर देश के युवाओ ने विधान सभा में चर्चा की और विचार सामने रखे.विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों के चयनित युवा विधान सभा में मौजूद रहे. युवाओं को राजनीति में कार्य करने का प्रोत्साहन मिला.
स्पीकर वासुदेव देवनानी,राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के सचिव संदीप शर्मा ,स्टूडेंटस फॉर डवलपमेंट की राष्ट्रीय समन्वयक पायल राय और आशीष चौहान ने संबोधित किया..स्पीकर देवनानी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना दायित्व समझना होगा सजग रहकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाना होगा तकनीकी ज्ञान के साथ पृथ्वी पर उपलब्ध पानी की हर बूंद के उपयोग का प्रयास करना होगा..
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा सचिव संदीप शर्मा का संबोधन हुआ.नेशनल इन्वायरमेंट यूथ पार्लियामेंट का आयोजन ऐतिहासिक.युवा शक्ति को लोकतंत्र से जोडने के लिए अच्छी पहल.युवा संसद का यह मंच पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझता है.हमारे विचारों, प्रयासों और संकल्पों का साझा माध्यम भी बनेगा.विधान सभा अध्यक्ष देवनानी के नेतृत्व में ऐसे नवप्रयोग किए जा रहे है.पर्यावरण संकट केवल एक देश का मुद्दा नहीं है बल्कि संपूर्ण मानवता का साझा दायित्व है.