जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज रविवार को अमर जवान ज्योति, जयपुर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 128 आधुनिक एवं सुविधायुक्त ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण परिवहन सेवा ‘आपणी बस–राजस्थान रोडवेज’ तथा वोल्वो, स्केनिया और एसी बसों में कैटरिंग सुविधा का भी शुभारंभ किया.
रोडवेज के बेड़े में शामिल नई ब्लू लाइन बसें यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी और ये बसें प्रदेश के 23 रोडवेज आगारों में संचालित की जाएंगी. इन बसों के संचालन से शहरों और कस्बों के बीच संपर्क बेहतर होगा और आमजन के लिए सफर आसान बनेगा. सरकार का लक्ष्य केवल शहरों में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी गुणवत्तापूर्ण परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है. इसी दिशा में राज्य सरकार ने ‘आपणी बस–राजस्थान रोडवेज’ योजना की शुरुआत की है. यह सेवा रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर आधारित है, जिसके तहत प्रदेश में 357 मार्गों पर बसें चलाई जा रही हैं. इन डीलक्स सीटों से सुसज्जित बसों में यात्रियों को राजस्थान रोडवेज की सभी मुफ्त और रियायती यात्रा योजनाओं का लाभ मिलेगा.सरकार का मानना है कि इस सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शहरों तक बेहतर पहुँच मिलेगी, जिससे उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी. इस नई पहल से 25 ग्रामीण मार्गों पर स्थित 169 ग्राम पंचायतों को सीधी परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी.
सरकार की ओर से राजस्थान रोडवेज को नए युग की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने के लिए निरंतर सुधार किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्य सरकार ने एक और नवाचार करते हुए रोडवेज की वोल्वो, स्केनिया और एसी बसों में केटरिंग सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत यात्रियों को अब रेल और हवाई यात्रा की तरह उनकी सीट पर ही भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध होंगे. यात्रियों को सुबह, दोपहर और शाम के अनुसार निर्धारित मेनू से भोजन का चयन करने की सुविधा भी दी जाएगी.कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नई ब्लू लाइन बसों का निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों से नई सेवाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रोडवेज की यह पहल राजस्थान को स्मार्ट, सुगम और संवेदनशील परिवहन व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने वाला कदम है.