चूरू: राजस्थान के चूरू जिले की शेखावत कॉलोनी में देर रात एक 16 वर्षीय किशोर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. शुक्रवार रात करीब 10 बजे 16 वर्षीय अशरफ उर्फ चाइनीज घर के पास में ही रिचार्ज करवाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान पड़ोस के ही 2 भाई और उनके पिता ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर अशरफ के साथ मारपीट की.अशरफ को गंभीर अवस्था में चूरू के डीबी अस्पताल में पहुंचाया गया.
#Churu: पुरानी रंजिश को लेकर 16 वर्षीय किशोर की पीट-पीट कर हत्या
— First India News (@1stIndiaNews) April 13, 2024
पड़ोसी पिता-पुत्र सहित 3 लोगों ने की अशरफ के साथ मारपीट, घायल अवस्था में युवक को पहुंचाया गया अस्पताल, चिकित्सकों ने किया...
Watch Live: https://t.co/V68jwMjywx#RajasthanWithFirstIndia @ChuruPolice pic.twitter.com/dNV4byiHTh
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में 16 वर्षीय मृतक अशरफ के दादा शकूर ने चुरु कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके मोहल्ले में रहने वाले असलम व उसका भाई जावेद एवं उसका पिता कासम मेरे पोते को जान से मारने की धमकियां देते थे. कल रात उन्होंने अशरफ पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे अशरफ की मौत हो गई.
पुरानी रंजिश को लेकर 16 वर्षीय किशोर की पीट-पीट कर हत्या | Churu News #FINVideo #Churu #RajasthanWithFirstIndia @ChuruPolice pic.twitter.com/1gFNiTtfIp
— First India News (@1stIndiaNews) April 13, 2024
अशरफ का पिता मो. शरीफ विदेश में काम करता है. वही अशरफ के शव को डीबी चिकित्सालय की मोर्च में रखवाया गया, जहां पर मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों भाई और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया है और तीनों से पूछताछ जारी है. मृतक अशरफ तीन बहिनों में बड़ा और इकलौता भाई था.