जयपुर: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बालक के सामने पिता के साथ मारपीट प्रकरण में DCP वेस्ट अमित कुमार ने हैड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल राजपाल को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही एडिशनल DCP गुरुशरण राव को इस प्रकरण की जांच सौंपी गई है.
गौरतलब है कि भांकरोटा थाना इलाके के जयसिंहपुरा में पुलिस ने एक बच्चे के सामने उसके पिता को जमकर मारपीट की. पति-पत्नी के विवाद को लेकर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पति के साथ जमकर मारपीट की.
इस दौरान बच्चे ने एक पुलिसकर्मी के पैर पकड़े. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने कोई रहम नहीं किया. जिसका वीडियो वायरल हो जाने के बाद DCP वेस्ट अमित कुमार ने हैड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल राजपाल को सस्पेंड कर दिया है.
#Jaipur: फर्स्ट इंडिया की खबर का बड़ा असर
— First India News (@1stIndiaNews) April 17, 2024
बालक के सामने पिता के साथ मारपीट का प्रकरण, भांकरोटा थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने की थी मारपीट....#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/Z4PMA2zjoB