आईपीएल से हटने का फैसला आसान नहीं था: क्रिस वोक्स

लंदन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा कि अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला करना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने 2023 में घरेलू एशेज श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की खातिर ऐसा किया. 

वोक्स पर फ्रेंचाइजी टीमें भले ही मोटी धनराशि नहीं खर्च करती लेकिन वह इस महीने के आखिर में होने वाली नीलामी में कुछ टीमों की नजर में जरूर होते. चोटिल होने के कारण घरेलू टेस्ट सत्र में नहीं खेल पाने वाले वोक्स ने आईपीएल के बजाय काउंटी चैंपियनशिप में खेलने को प्राथमिकता दी है.

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि यह किसी भी तरह से आसान फैसला नहीं था क्योंकि आईपीएल एक शानदार टूर्नामेंट है और वित्तीय रूप से आपको काफी फायदा पहुंचाता है. लेकिन मैंने केवल वित्तीय फायदे को ही ध्यान में रखकर फैसला नहीं किया. मैंने कई लोगों से बात करने के बाद यह निर्णय किया.(भाषा)