नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने जबरदस्त कमबैक किया है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 172 रन बनाए है. जहां टीम के लिए जयसवाल और केएल राहल नींव साबित हुए. यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर टीके हुए है.
भारत के पास अब कुल 218 रन की बढ़त हुई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में भारत ने 104 पर समेटा. जहां गेंदबाज बल्लेबाज बने. मिचेल स्टॉर्क ने टीम के लिए सर्वाधिक रन 26 बनाए. एलेक्स कैरी ने 21 रन बनाए. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टीक सका. जिसका नतीजा टीम 104 पर सिमट गई. जवाब में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5,हर्षित ने 3 और सिराज ने 2 विकेट झटके.
पहली पारी में भारत का फ्लॉप शोः
हालांकि पहली पारी में भारत का फ्लॉप शो रहा. जायसवाल शून्य पर चलते बने. जबकि राहुल 26 रन ही बना सके. नितीश रेड्डी ने 41 रन बोर्ड पर लगाते हुए टीम के लिए सर्वाधिक रन का योगदान दिया. वहीं पंत ने 37 रन जोड़े. लेकिन वो टीम के लिए कुछ खुशी की बात नहीं रही और टीम 150 पर ढ़ेर हो गई.