लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में इंदिरा गांधी की जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में इंदिरा गांधी की जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी समेत कई सांसदों ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर संसद भवन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

कार्यक्रम में इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की:
लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य लोगों ने संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

 

इस अवसर पर लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार और राज्यसभा के महासचिव पी.सी. मोदी और अन्य लोग मौजूद थे. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था. वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं. इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं. उनके अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी थी. सोर्स-भाषा