UGC-NET Results: एनटीए शनिवार को यूजीसी नेट परिणाम की घोषणा करेगा, चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दी जानकारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए)शनिवार को यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम की घोषणा करेगी . परीक्षा परिणाम एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि एनटीए द्वारा 5 नवंबर को यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम की घोषणा की जायेगी. गौरतलब है कि इस वर्ष यूजीसी नेट परीक्षा चार चरणों में आयोजित की गई थी. एक दिन पहले ही एनटीए ने उम्मीदवारों के लिये उत्तर कुंजी जारी की थी.

यूजीसी नेट सहायक प्रोफसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं सहायक प्रोफेसर के लिये मूल पात्रता निर्धारित करता है. इसके आधार पर छात्र भारतीय विश्वविद्यालयों,कालेजों में इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. भाषा-सोर्स