जयपुरः DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद के निर्देशन में सफलता मिली है. नकली सोना देकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया है. खोरा बीसल थाना पुलिस ने गैंग के दो शातिरों को पकड़ा है. शातिरों से 2 किलो नकली सोना बरामद किया गया है. बदमाश जमीन में गढ़ा सोना मिलने की बात कहकर ठगी करते थे.
एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की थी. खोरा बीसल थाना पुलिस की जांच में सामने आया है. बदमाश जमीन से नकली सोना निकाल 15 लाख ठगना चाहते थे. अब शातिरों से पूछताछ की जा रही है.