VIDEO: राखी राठौड़ ने संभाली प्रदेश महिला मोर्चा की कमान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत प्रमुख नेता रहे मौजूद, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राखी राठौड़ ने आज बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पद ग्रहण किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पदभार ग्रहण कराया. मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी हर कार्यकर्ता को काम के सिद्धांत पर चलती है उन्होंने कहा कि राखी राठौड़ के जरिए महिला कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करे.

बीजेपी महिला मोर्चा का स्वर्णिम इतिहास रहा है..कद्दावर चेहरों ने महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला. इनमें प्रमुख नाम रहे किरण माहेश्वरी और सुमन शर्मा. अब राखी राठौड़ ने पद संभाला है वे रक्षा भंडारी के उत्तराधिकारी का दायित्व संभालेंगी. महिलाओं के शक्ति प्रदर्शन के बीच राखी राठौड़ ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पद संभाला. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पद ग्रहण कराया. बीजेपी में महिला नेतृत्व को लेकर कई प्रतिभाएं उन्हें निखारने की आवश्यकता है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा आप योग्य है तो समाज में छा जाए और  राष्ट्र और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे. राखी राठौड़ ने कहा कि पूरा महिला मोर्चा मेहनत लगन के साथ महिलाओं के लिए किए गए भजन लाल सरकार के कार्यों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करेगा.

बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद भार ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं जुटी. मदन राठौड़ को तलवार भेंट की गई. उल्लेखनीय है कि राखी राठौड़ लंबे समय से बीजेपी में सक्रिय है शुरुआत नगर निगम की राजनीति से हुई वे नगर निगम में वार्ड-61 से तीन बार पार्षद रह चुकी हैं. राखी राठौड़ विभिन्न कमेटियों की  चेयरमैन रह चुकी हैं. प्रदेश प्रवक्ता का पद संभाला. अब महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पद पर काम करेगी. राखी राठौड़ ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनावों में महिला कार्यकर्ता की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है.

महिला मोर्चा के आयोजन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा, रक्षा भंडारी, बीजेपी नेता पूजा कपिल, जय श्री गर्ग समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.