Uttar Pradesh: आगरा में दस लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार

Uttar Pradesh: आगरा में दस लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार

आगरा: आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के एक पार्क से रविवार को एक व्यक्ति को 10 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

हरीपर्वत थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से दो-दो हजार रुपये मूल्य की तीन गड्डियों सहित कुल 10 लाख रुपये कीमत के जाली नोट मिले हैं. उसने बताया कि आरोपी की पहचान मुरादाबाद निवासी मोहम्मद शोएब के तौर पर की गई है. 

पुलिस के मुताबिक शोएब कॉलोनियों में घूमकर जॉली नोट के सहारे लोगों को झांसे में लेता था और लॉटरी के नाम पर उनसे ठगी करता था. हरीपर्वत थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सोर्स- भाषा