जैसलमेर: राजस्थान के कई जिलों में अभी मानसूनी बारिश का दौर जारी है. ताजा मामला जैसलमेर जिले का है, जहां पर भारी बारिश के बाद पानी-पानी हो गया. रेगिस्तान में चारों तरफ समन्दर जैसा नजारा नजर आ रहा है. भारत-पाक बॉर्डर के 80 गांवों का संपर्क टूट गया.
सम इलाके में अब तक 590 MM बारिश हुई. सम इलाके में पिछले 5 साल से 190 MM औसत बारिश होती आई. बीदा, निम्बा, गांगा, सगरों की बस्ती, मेणुओं की बस्ती और मतुओं की बस्ती का पानी भी सम इलाके में पहुंचा.
#Jaisalmer: बारिश के बाद जैसलमेर में पानी-पानी
— First India News (@1stIndiaNews) August 20, 2024
रेगिस्तान में चारों तरफ समन्दर जैसा नजारा, भारत-पाक बॉर्डर के 80 गांवों का टूटा संपर्क, सम इलाके में अब तक 590 MM हुई बारिश...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate pic.twitter.com/1BfVqRcD5y
पानी की निकासी का काम बड़ी चुनौती बना. सम गांव के बिजली घर, स्कूल व मुख्य बाजार में भी 5-5 फीट तक जलभराव हुआ. ट्रैक्टरों से यहां के लोग सुरक्षित स्थानों तक जा रहे. प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया.