मावठ के बाद फिर बढ़ी सर्दी,5 डिग्री गिरा तापमान, बारिश का अलर्ट,कोहरे-शीतलहर की चेतावनी

मावठ के बाद फिर बढ़ी सर्दी,5 डिग्री गिरा तापमान, बारिश का अलर्ट,कोहरे-शीतलहर की चेतावनी

जयपुर: मावठ के बाद फिर सर्दी बढ़ गई है. 5 डिग्री तापमान गिर गया. बारिश का अलर्ट,कोहरे-शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार को राजस्थान के 13 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे. पश्चिमी विक्षोभ से अगले 1-2 सप्ताह तेज सर्दी रह सकती है.  आज भी राज्य के कई जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहेगा. जिसके चलते तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट आएगी. 

वहीं,मौसम विभाग का आज 11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया. जयपुर सहित कई जिलों में आज भी सुबह से घने बादल छाए हैं. 31 जनवरी से एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो सकता है. जिससे प्रदेश में फिर बारिश और आंधी के आसार बन सकते हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कई शहरों,ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई.  कुछ शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. 17.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द दिन हनुमानगढ़ में रहा.

आपको बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया. राजस्थान में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ. कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश हुई.

कहीं-कहीं ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी किया. आज से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. तेज उत्तरी हवाओं से तापमान में गिरावट संभव है. 31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर मौसम बदलेगा. नए पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है.