दौसा: कृषिमंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने रात के अंधेरे में छापा मारा है. ऑपरेशन पायजन के तहत रात 11 बजे कार्रवाई की. सीएमएचओ और पुलिस मौके पर मौजूद रही है. अलग अलग ब्रांड नेम से दर्जनों प्रोडेक्ट्स पैकिंग मिली.
कई संदिग्ध रसायनों के ड्रम और कट्टे फैक्ट्री में मिले. दुर्गंध मारते लिक्विड से भरे ड्रम भूसे में दबे मिले. स्वास्थ्य विभाग के दो इंस्पेक्टर टीम सैम्पल लेने में जुटे. फैक्ट्री कैम्पस में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. रात एक बजे तक कार्रवाई जारी रही.
दौसा से बड़ी खबर:
-रात के अंधेरे में कृषिमंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा का छापा
-ऑपरेशन पायजन के तहत रात 11 बजे की कार्रवाई
-सीएमएचओ व पुलिस मौके पर रही मौजूद
-अलग अलग ब्रांड नेम से दर्जनों प्रोडेक्ट्स पैकिंग मिली
-कई संदिग्ध रसायनों के ड्रम व कट्टे मिले फैक्ट्री में
-दुर्गंध मारते लिक्विड से भरे ड्रम भूसे में दबे मिले
-स्वास्थ्य विभाग के दो इंस्पेक्टर टीम सैम्पल लेने में जुटे
-फैक्ट्री कैम्पस में पुलिस जाब्ता किया गया तैनात
-रात एक बजे तक जारी रही कार्रवाई