जयपुर : अहिल्याबाई होलकर की आज जयंती है. भारतीय इतिहास की कुशल महिला शासकों में से अहिल्याबाई एक थी. 31 मई 1725 को महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के चौंडी गांव में अहिल्याबाई होलकर का जन्म हुआ था.
मालवा साम्राजय की मराठा शासक के रूप में 1767 में राजगद्दी संभाली थी. 30 वर्षों तक इंदौर पर अहिल्याबाई होलकर ने शासन किया. 18वीं शताब्दी में धर्म का संदेश फैलाया और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा दिया. पूरे भारत में सैकड़ों मंदिरों और धर्मशालाओं का निर्माण कराया.
ध्वस्त काशी विश्वनाथ मंदिर का अहिल्याबाई होलकर ने पुनर्निर्माण कराया था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर होलकर को नमन किया. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की पुनर्प्रतिष्ठा और धर्म ध्वजा की रक्षा के लिए आजीवन समर्पित रही.
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन.भारतीय सांस्कृतिक चेतना के संरक्षण, मठ-मंदिरों के निर्माण जीर्णोद्धार तथा जनसेवा के विविध क्षेत्रों में उनका अद्वितीय योगदान युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा. लोककल्याण एवं धर्म-संस्कृति की सेवा में समर्पित उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा.