जयपुरः SIR के तहत प्रारूप प्रकाशन के सप्ताह भर बाद भी हालांकि निर्वाचन विभाग विधानसभावार आंकड़े नहीं दे पाया है. उधर जिलेवार आंकड़े में जयपुर में सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत वोटर्स मृत/शिफ्टेड या अनुपस्थित हैछोट शहरों में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा मृत/शिफ्टेड या अनुपस्थित वोटर्स हैं.
निर्वाचन विभाग की ओर से जिलेवार दी मृत/शिफ्टेड/ अनुपस्थित वोटर्स में से वैध वोटर्स को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने का 15 जनवरी तक मौका है.
यह है आंकड़ों की तस्वीर
54627717 वोटर्स में से 41 लाख 85 हजार 32 मृत/ शिफ्टेड/अनुपस्थित वोटर
यानि कुल वोटर्स में से 7.66 प्रतिशत वोटर्स हैं या तो मृत या अनुपस्थित या हो गए शिफ्ट
जयपुर में सबसे ज्यादा 4824124 में से 536417 यानि 11.11% हैं मृत/ शिफ्टेड/अनुपस्थित वोटर
जैसलमेर में सबसे कम 493392 में से 23420 यानि 4.74% मृत/ शिफ्टेड/अनुपस्थित वोटर
20 से 30 हजार मृत/ शिफ्टेड/अनुपस्थित वोटर वाली श्रेणी में 3 जिले शामिल
जैसलमेर,सलूंबर, फलोदी ये 3 जिले शामिल
जबकि 6 जिले हैं डेढ़ लाख से ज्यादा मृत/ शिफ्टेड/अनुपस्थित वोटर वाली श्रेणी में शामिल
इनमें जयपुर,जोधपुर,उदयपुर, भीलवाड़ा,कोटा और अजमेर शामिल
जोधपुर में 257831,उदयपुर में 195748, भीलवाड़ा में 168197
कोटा में 159788 और अजमेर में 152684
मृत/ शिफ्टेड/अनुपस्थित वोटर
छोटे शहरों में भीलवाड़ा ही है अकेला शहर जहां है डेढ़ लाख से ज्यादा मृत/ शिफ्टेड/अनुपस्थित वोटर
प्रदेश में SIR सफल हो, इसके लिए राजनीतिक दलों की भी भूमिका अहम रहेगी.