जयपुर : अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट की. इस अवसर पर अक्षय कुमार ने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से नई उंचाइयां छू रहा है.
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. वहीं राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ के MoU किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बड़ा बदलाव आया है. राजस्थान का अपनापन सबसे अलग है.
किसी को मेहमान नवाजी सीखनी है तो यहां से सीखे. राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक भवनों के संरक्षण की दिशा में सराहनीय निर्णय लिए गए हैं. वे राजस्थान में कई फिल्मों की विभिन्न जगहों पर शूटिंग कर चुके हैं. और भविष्य में भी यहां शूटिंग करने आते रहेंगे.