ट्रंप-जेलेंस्की बहस के बाद अमेरिका का बड़ा फैसला, यूक्रेन को सभी आर्थिक, सैन्य मदद बंद

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की बहस के बाद अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है.अमेरिका ने यूक्रेन को आर्थिक मदद बंद की. व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन को सभी आर्थिक, सैन्य मदद बंद की गई. आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई. कल व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस दौरान यूक्रेन युद्ध और अमेरिका के लिए खनिज सौदे पर चर्चा हुई. जेलेंस्की ने ट्रंप के सामने पुतिन को आतंकवादी करार दिया.  उन्होंने कहा कि दुनिया को हत्यारे के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है. इस पर ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ शांति समझौता करना होगा. आपका देश मुश्किल में, आप न बताएं हमें क्या करना है. 

आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे. हमने आपको हथियार, 350 बिलियन डॉलर दिए. दोनों नेताओं की तीखी बहस रोकने के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को बीच-बचाव करना पड़ा. ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकी देते हुए कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए. ट्रंप से बहस के कुछ देर के बाद ही व्हाइट हाउस से जेलेंस्की निकल गए थे. मीटिंग के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया गया. हालांकि यूरोपीय नेताओं ने शुक्रवार देर रात को यूक्रेन का समर्थन किया.

आपको बता दें कि कल व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की आमने-सामने हुए. पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को जमकर सुनाया. उसके बाद उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की को फटकारा. वेंस ने जेलेंस्की के बर्ताव को अपमानजनक करार दिया. ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकाने वाले अंदाज में कहा कि आप बड़ी मुसीबत में, आप यह जीत नहीं पाएंगे. इस पर जेलेंस्की ने कहा कि हम इस समय मजबूती से टिके हुए है. इस दौरान अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवरेज कर रही थी. दोनों राष्ट्राध्यक्षों की बहस के वीडियो ने सनसनी मचाई.

Advertisement