नई दिल्लीः अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है. पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने का मुझे मौका मिला. जवान दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए काम करते हैं. जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं.
वीर जवानों के साहस और शौर्य को नमन. 36468 पुलिसकर्मियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. एक साल में 216 से ज्यादा पुलिसकर्मी शहीद हुए. जवानों की वजह से हम चैन से सो पाते हैं. शहीदों के परिवार के साथ हम साथ खड़े हैं. PM मोदी जवानों के लिए कई योजनाएं लाए हैं.
बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 में जवान शहीद हुए थे. चीनी सेना की एक टुकड़ी ने जवानों पर हमला किया था. भारत-चीन सीमा पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला किया था.