अमित शाह ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुक्तकंठ से सराहना, सहकारिता में देश में राजस्थान की स्थिति टॉप में आने पर दी बधाई 

अमित शाह ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुक्तकंठ से सराहना, सहकारिता में देश में राजस्थान की स्थिति टॉप में आने पर दी बधाई 

जयपुर: राजस्थान में सहकार एवं रोजगार उत्सव 'सहकार से समृद्धि की दिशा' आगे बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बड़ा आयोजन किया गया. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ. जयपुर के पास वाटिका के दादिया गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऊंटों का नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध पर रिसर्च भी शुरू किया. राजस्थान सरकार ने इतने कम समय मे ढेर सारे काम किए. हमारी सरकार ने पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ काम किया है. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भजनलाल के नेतृत्व की तारीफ की. पेट्रोल,डीजल के दाम घटाना,रामजल सेतु समेत अन्य योजनाएं गिनाई. अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुक्तकंठ से सराहना की. सहकारिता में देश में राजस्थान की स्थिति टॉप में आने पर बधाई दी. पीएम मोदी की आतंकवाद खात्मे की नीति को जनता के सामने रखा. 

कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा वसुंधरा राजे ने राजस्थान के विकास को हमेशा आगे बढ़ाया. मंत्री गौतम दक के निमंत्रण पर यहां आया हूं. इतनी बारिश में जहां तक नजर पड़े वहां मुंड ही मुंड दिखाई दे रहे. बलिदान की भूमि को मेरा प्रणाम. सहकारिता वर्ष के उपलक्ष में 24 अन्न भंडारण गोदाम है. आने वाले 100 साल सहकारिता के 100 साल हैं. पीएम मोदी ने स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय स्थापित किया है. ग्रमीण क्षेत्र में सहकारिता का योगदान,31 करोड़ लोग सहकारिता से जुड़े.

सहकार से समृद्धि की दिशा आज राजस्थान में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बड़ा आयोजन हो रहा है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंच पर मौजूद है. 

अमित शाह ने पहले मुख्यमंत्री से संवाद किया, फिर वसुंधरा राजे से संवाद किया. वसुंधरा राजे के संवाद में शाह और राजे के चेहरे पर खुशी दिखी. अमित शाह ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व चैक वितरण किए. सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण किया. केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण किया. 

विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों, श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रूपए का ऋण, श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी की. शाह द्वारा थानों, सशस्त्र बलों  के लिए 100 नए पुलिस वाहनों का फ्लैग-ऑफ भी किया. रोजगार उत्सव के तहत 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. शाह सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के विकास से जुड़ी लघु फ़िल्म भी दिखाई गई.