भाजपा में शामिल हुए अशोक चव्हाण, देवेंद्र फडणवीस ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

मुंबई: कांग्रेस पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण आज भाजपा में शामिल हो गए हैं. चव्हाण ने मुंबई में स्थित बीजेपी कार्यालय में पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ली है. 

चव्हाण ने बीजेपी में शामिल होने से पहले कहा कि आज से मैं अपना राजनीतिक जीवन दोबारा शुरू कर रहा हूं. इस दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार मौजूद रहे.

बता दें कि अशोक चव्हाण के भाजपा में शामिल होने की वजह भी सामने आई है बताया जा रहा है कि चव्हाण को राज्यसभा उम्मीदवारी मिल सकती है. चव्हाण कल भाजपा से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं तो वहीं  महाराष्ट्र राज्यसभा के लिए आज देर शाम तक लिस्ट जारी भी हो सकती है.