जयपुर: बेरोजगारी भत्ते को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार के दौरान युवाओं को 4500 रु महीने तक का बेरोजगारी भत्ता देना शुरू किया गया था जो उनके लिए बड़ा संबल होता है.
मुझे बहुत सारे युवाओं ने बताया है कि बीते कई महीनों से उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में परेशानी आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में गारंटी दी थी कि भाजपा सरकार आने पर हमारी किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा बल्कि और मजबूत किया जाएगा.
अब राजस्थान के युवाओं ने इस गांरटी पर भरोसा कर भाजपा को वोट तो दे दिया था पर अब उन्हें नौकरी या बेरोजगारी भत्ता नहीं केवल अफसोस मिल रहा है. मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहना चाहूंगा कि युवाओं का बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द पुन: शुरू करें जिससे युवाओं को राहत मिल सके.
#Jaipur: बेरोजगारी भत्ते को लेकर अशोक गहलोत का सरकार पर निशाना
— First India News (@1stIndiaNews) June 11, 2024
कहा-'हमने युवाओं को 4500 रु महीने तक का बेरोजगारी भत्ता देना शुरू किया गया था', 'पर अब उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं...@ashokgehlot51 @INCRajasthan @BJP4Rajasthan @dineshdangi84 pic.twitter.com/t5nci2O4Bz