जयपुर: ACB से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. बीयर,गुटका और नमकीन मांगने वाले कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. बूंदी के दबलाना थाने के कांस्टेबल सुनील प्रजापत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
परिवादी का ट्रक निर्बाध रूप से चलाने की एवज में घूस मांगी थी. 5 हजार रुपए की परिवादी से डिमांड की थी. सत्यापन के मौके पर बीयर, गुटका और नमकीन भी परिवादी से मांगी थी.
#Jaipur: वरिष्ठ संवाददाता नवीन शर्मा की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) August 30, 2024
ACB से इस वक्त की बड़ी खबर, बीयर,गुटका और नमकीन मांगने वाले कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बूंदी के दबलाना थाने के कांस्टेबल...#RajasthanWithFirstIndia @ACB @navinsharmabki pic.twitter.com/5Kmumbfcep
आरोपी पहले भी 40 हजार रुपए ले चुका है. ट्रैप की भनक लगने पर आरोपी ने रिश्वत की राशि नहीं ली थी. अब एसीबी ने आरोपी के खिलाफ रिश्वत डिमांड का मुकदमा दर्ज किया.