जयपुर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.
और सभी को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उनका ओजस्वी व्यक्तित्व, राष्ट्र सर्वोपरि का सिद्धांत और सुशासन के प्रति समर्पण सदैव हमें प्रेरित करता रहेगा. राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय लोकतंत्र की सफलता में बड़ा योगदान रहा. अटल बिहारी वाजपेयी संसदीय लोकतंत्र के चमकते सितारे थे. वाजपेयी 1957 में 33 वर्ष की उम्र में सांसद बने थे RSS से जुड़े.
वाजपेयी कवि हृदयी वाकपटुता से विरोधियों को निरुत्तर कर देते थे. अटल बिहारी वाजपेयी 6 वर्ष 23 पार्टियों के गठबंधन के प्रधानमंत्री रहे. प्रधानमंत्री बनने के बाद 1998 में पोकरण में परमाणु परीक्षण किया था. वाजपेयी विपक्ष के नेता के साथ ही प्रधानमंत्री के रूप में सफल थे.