जयपुर: दिल्ली में मौसम की खराबी के चलते फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया. बीती रात में दर्जनभर फ्लाइट्स दिल्ली से जयपुर डायवर्ट की गई. करीब 2 घंटे बाद फ्लाइट्स वापस दिल्ली लौट गईं.
रात 2 बजे तक ज्यादातर फ्लाइट्स वापस दिल्ली रवाना हुई. वहीं एक फ्लाइट तड़के सुबह 4:40 बजे जयपुर पहुंची. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-3775 डायवर्ट जयपुर होकर पहुंची.
यह फ्लाइट गुवाहाटी से दिल्ली जा रही थी. जोकी दिल्ली ATC से क्लीयरेंस मिलने पर वापस दिल्ली रवाना होगी.
#Jaipur: दिल्ली में मौसम खराब, फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) May 11, 2024
बीती रात में दर्जनभर फ्लाइट्स हुई जयपुर डायवर्ट, करीब 2 घंटे बाद फ्लाइट्स वापस लौटी दिल्ली, रात 2 बजे तक ज्यादातर फ्लाइट्स...#Weather @airindia @DelhiAirport @Jaipur_Airport @IMDWeather @AAI_Official @TonkZiya pic.twitter.com/aatCgjgOqm