राजसमंदः मानसून में बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में बांधों में पानी की आवक जारी है. राजसमंद जिले का सबसे बड़ा बांध बाघेरी का नाका बांध ओवर फ्लो हो गया है. लगातार हो रही बारिश से बांध में पानी की आवक जारी है. बाघेरी बांध में पानी की आवाक से लोगों में खुशी का माहौल है. यह बांध जिले के करीब 282 गांव को पानी पहुंचता है. क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट के रूप में भी यह जगह फेमस है.
राजस्थान के प्रमुख जलस्रोतों में से एक बीसलपुर बांध से जुड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. बांध का जलस्तर बढ़कर 313.77 RL मीटर तक पहुंच चुका है, जिससे इलाके में जल आपूर्ति को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं. बांध में कुल भराव क्षमता 26.700 टीएमसी (TMC) है, जिसमें से 69 प्रतिशत भराव हो चुका है.
यह स्थिति राज्य के कई जिलों में पेयजल आपूर्ति के लिहाज से सकारात्मक मानी जा रही है. बांध के बहाव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी नदी की ऊंचाई 3.20 मीटर दर्ज की गई है और नदी से लगातार पानी की आवक बनी हुई है. इससे बांध का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अब तक बीसलपुर क्षेत्र में कुल 319 मिलीमीटर (MM) बारिश दर्ज की गई है, जिससे जल संग्रहण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि आगामी दिनों में वर्षा का यह सिलसिला जारी रहा, तो बांध के जल स्तर में और वृद्धि हो सकती है.