भीलवाड़ा: राजस्थान के कई जिलों में भादो महीने में इंद्रदेव जमकर मेहरबान नजर आ रहे है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. बात करें भीलवाड़ा के कोटड़ी की, तो यहां पर तेज बारिश की वजह से बनास और कोठारी नदी उफान पर है.
नदी उफान पर होने की वजह से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. कई गांवों का कोटड़ी उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है. कोठारी नदी ढाई फीट से अधिक उफान पर चल रही है. कोटड़ी सवाईपुर और सवाईपुर सालरिया मार्ग बंद हुआ.
14 घंटे से कोठारी नदी उफान पर है. नदी के दोनों तरफ भीड़ है. सवाईपुर चौकी पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बंद किया. पुलिया के दोनों तरफ पेड़ लगाकर मार्ग बंद किया गया. सोपुरिया श्रीपुरा बनास नदी पुलिया पर पानी आया.
भीलवाड़ा के कोटड़ी से बड़ी खबर:
-बनास और कोठारी नदी उफान पर, रोकी राह
-कई गांवों का कोटड़ी उपखंड मुख्यालय से कटा संपर्क
-कोठारी नदी चल रही ढाई फीट से अधिक उफान पर
-कोटड़ी सवाईपुर व सवाईपुर सालरिया मार्ग हुआ बंद
-14 घंटे से कोठारी नदी उफान पर,नदी के दोनों तरफ भीड़
-सवाईपुर चौकी पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बंद किया
-पुलिया के दोनों तरफ पेड़ लगाकर मार्ग बंद किया गया
-सोपुरिया श्रीपुरा बनास नदी पुलिया पर आया पानी