जयपुर : भजनलाल सरकार की 'वोकल फॉर लोकल' को तरजीह दे रही है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विदेशी सामान पर प्रतिबंध लगाया है. राज्य सरकार के तीन बड़े विभागों में विदेशी सामान पर बैन लगा दी है.
शिक्षा मंत्री दिलावर का बयान कहा कि 'खरीदने वाले से वसूली होगी. जरूरी होने पर कार्मिकों को मंत्री स्तर पर अनुमति लेनी होगी. 'शिक्षा विभाग, पंचायतीराज और संस्कृत शिक्षा विभाग में लागू किया गया है. सिर्फ भारत में निर्मित सामान की ही खरीद की जाएगी.
दिलावर ने कहा कि हम चाहते हैं 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिले. इससे हमारी अर्थव्यवस्था पर भी इसका सकारात्मक असर होगा. राखी पर स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल कर मुहिम को बढ़ावा देवें.