जयपुर: जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर सबसे बड़ी खबर है. केन्द्र सरकार से दूसरे चरण की डीपीआर पर इस नवंबर स्वीकृति मिल गई तो इस दिसंबर के अंत में या अगले वर्ष जनवरी में मौके पर काम शुरू हो जाएगा.
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में प्रहलापुरा रिंग रोड से लेकर हरमाड़ा घाटी से टोड़ी मोड़ तक मेट्रो दौड़ना प्रस्तावित है. दूसरे चरण की डीपीआर को मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार के पास लंबित है.दूसरे फेज की कुल लंबाई 42 किलोमीटर 800 मीटर है. प्रहलादपुरा से लेकर हरमाड़ा घाटी तक 39 किलोमीटर 961 मीटर लंबे रूट में कुल 35 मेट्रो स्टेशन होंगे. दूसरे फेज का 36 वां स्टेशन पहले फेज के चांदपोल स्थित मेट्रो स्टेशन के नजदीक ही बनेगा जो एलिवेटेड होगा. यह स्टेशन गवर्नमेंट हॉस्टल मेट्रो स्टेशन से दो किलोमीटर से अधिक लंबे स्पर से जुड़ेगा. कुल 36 मेट्रो स्टेशनों में से सांगानेर चौराहा स्थित मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट टर्मिनल 3 स्थित मेट्रो स्टेशन ही भूमिगत होंगे, शेष सभी 34 स्टेशन एलिवेटेड होंगे. मेट्रो के दूसरे चरण की कुल लागत 12 हजार 260 करोड़ रुपए है. आपको सबसे पहले बताते हैं कि दूसरे चरण में कहां-कहां दौड़ेगी जयपुर मेट्रो.
-दूसरे चरण में जयपुर मेट्रो टोंक रोड़ स्थित रिंग रोड से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक दौड़ेगी
-जयपुर से टोंक की तरफ जाने पर रिंग रोड से कुछ पहले ही प्रहलादपुरा में जयपुर मेट्रो का पहला स्टेशन बनेगा
-वर्ष 2020 में तैयार डीपीआर में टोंक रोड पर सीतापुरा में पहला मेट्रो स्टेशन बनना था
-डीपीआर बनाने वाली संस्था राइट्स की ओर से किए गए सर्वे में रिंग रोड तक मेट्रो चलाने में अधिक यात्री भार मिलना सामने आया
-रिंग रोड से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक मेट्रो चलाने से मेट्रो की कनेक्टविटी होगी
-मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी टोंक रोड पर आगे शिवदासपुरा,चाकसू सहित कई इलाकों से हो जाएगी
-इसी तरह रिंग रोड के कारण रिंग रोड से लगते आगरा रोड व उसके आस-पास के इलाके की भी मेट्रो से कनेक्टिविटी होगी
-दूसरी तरफ रिंग रोड के कारण ही अजमेर रोड की भी मेट्रो से कनेक्टिविटी हो जाएगी
-हांलाकि पहले चरण में पैकेज वन डी में दो सौ फीट बायपास चौराहे तक निर्माणाधीन कोरिडोर के कारण भी अजमेर रोड से मेट्रो की कनेक्टिविटी होगी
-पहले चरण व दूसरे चरण दोनों को मिलाकर देखें तो तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों टोंक रोड,अजमेर रोड और आगरा रोड की मेट्रो से कनेक्टिविटी होगी
-प्रहलादपुरा से जयपुर मेट्रो अगले मेट्रो स्टेशन सहारा सिटी जाएगी
-यहां से जयपुर मेट्रो मेट्रो स्टेशन बीलवा कलां, बीलवा, गोनेर मोड, सीतापुरा, जेईसीसीसी, कुंभा मार्ग व हल्दीघाटी मार्ग, पिंजरापोल गौशाला तक जाएगी
-इस पूरे रूट पर मेट्रो एलिवेटेड कोरिडार पर ही दौड़ेगी
-पिंजरापोल गौशाला और सांगानेर फ्लाईओवर के बीच मेट्रो कोरिडोर एलिवेटेड से भूमिगत हो जाएगा
-यहां सांगानेर चौराहे पर मेट्रो का भूमिगत स्टेशन होगा
-यहीं से भूमिगत मेट्रो कोरिडोर सांगानेर एयरपोर्ट के प्रस्तावित टर्मिनल 3 तक जाएगा
-टर्मिनल 3 पर पर भी मेट्रो का भूमिगत स्टेशन प्रस्तावित है
-टर्मिनल 3 से मेट्रो भूमिगत कोरिडोर में ही स्टेट हैंगर से होती हुई टोंक रोड पर आ जाएगी
-यहां से मेट्रो स्टेशन बी टू बायपास, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, गांधी नगर, नेहरू पैलेस ,रामबाग,नारायण सिंह सर्किल, सवाई मानसिंह अस्पताल,अशोक मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, -खासाकोठी होते हुए मेट्रो कलेक्ट्रेट मेट्रो स्टेशन पहुंचेगी
-यहां से पानीपेच, अंबाबाड़ी, भवानी निकेतन,सेक्टर 2, विद्याधर नगर,वीकेआई रोड नंबर 5,
-रोड नंबर 9,रोड नंबर 14,हरमाड़ा,हरमाड़ा घाटी,टोड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेंगे
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को केन्द्र व राज्य सरकार की संयुक्त भागीदारी वाली कंपनी राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से क्रियान्वित किया जाएगा. कुल लागत का बीस-बीस फीसदी खर्च केन्द्र व राजस्थान सरकार वहन करेगी. शेष साठ फीसदी राशि का ऋण लिया जाएगा. प्रदेश की भजनलाल सरकार की मंशा है कि जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का काम मौके पर जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाए. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से बड़ी कवायद शुरू की गई है. आपको बताते हैं कि यह बड़ी कवायद क्या है और किस तरह जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का काम जल्द शुरू होगा.
जयपुर मेट्रो को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर
मेट्रो का जल्द काम शुरू करने की भजनलाल सरकार की बड़ी कवायद
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का सबसे पहले काम होगा शुरू
सबसे पहले प्रहलादपुरा से पिंजरापोल गौशाला तक काम होगा शुरू
मेट्रो कोरिडोर व स्टेशन निर्माण का काम होगा शुरू
जयपुर मेट्रो की ओर से जारी की गई है निविदा
इस करीब 11 किलोमीटर लंबाई में एलिवेटेड कोरिडोर के निर्माण
और इस हिस्से में आने वाले दस मेट्रो स्टेशन के निर्माण की निविदा
करीब 1140 करोड़ रुपए लागत के इस पैकेज का खर्च करेगी वहन
राज्य सरकार अपनी हिस्सेदारी की राशि से पैकेज का खर्च करेगी वहन
ताकि जल्द से जल्द मौके पर मेट्रो का काम किया जा सके शुरू
4 दिसंबर तक जयपुर मेट्रो ने फर्मों से मांगे हैं प्रस्ताव
दूसरे चरण में प्रहलादपुरा से लेकर टोड़ी मोड़ तक चलनी है मेट्रो
इस पूरे करीब 43 किमी लंबे रूट का किया जाएगा काम
अलग-अलग सात या आठ पैकेज में जयपुर मेट्रो की ओर से किया जाएगा काम
इसमें से पहले पैकेज के लिए जयपुर मेट्रो ने जारी कर दी है निविदा
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की कुल लागत है करीब 12 हजार करोड़ रुपए
इच्छुक फर्में 15 नवंबर से निविदा करा सकेंगी जमा
निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि है 3 दिसंबर
जयपुर मेट्रो की ओर से 4 दिसंबर को खोली जाएंगी निविदाएं
निविदा खोलने से पहले दूसरे चरण की DPR पर मंजूरी होगी जरूरी
केन्द्र सरकार की DPR पर फाइनल मंजूरी होगी जरूरी
जयपुर मेट्रो के अधिकारियों को उम्मीद है नवंबर तक मिल जाएगी यह मंजूरी
अगर ऐसा हुआ तो 15 या 20 दिसंबर तक कार्यादेश किया जाएगा जारी
इसके बाद इस दिसंबर के अंत तक अथवा
अगले वर्ष जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में मौके पर शुरू हो जाएगा काम
इस पैकेज में प्रहलादपुरा,मानपुरा,बीलवा कलां,बीलवा,गोनेर रोड,
सीतापुरा,जेईसीसी,कुंभा मार्ग,हल्दीघाटी गेट और
पिंजरापोल गौशाला एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का किया जाएगा निर्माण
सात नवंबर को प्री बिड बैठक का रखा गया है आयोजन
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण के सभी पैकेजों का काम जल्द शुरू करने की प्रदेश की भजनलाल सरकार की मंशा है. इसी के चलते जयपुर मेट्रो के अधिकारियों ने यह तय किया है कि इस नवंबर तक शेष सभी पैकेजों की निविदा कर दी जाए जारी.