सीएम भजनलाल शर्मा के पिता की सेहत में सुधार, SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में चल रहा ट्रीटमेंट

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता की सेहत में काफी सुधार है.. भरतपुर में कल निजी आवास पर बाथरूम में गिरने से किशन स्वरूप शर्मा को चोट लग गई थी. जिसके बाद देर शाम उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पिता से मिलने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा आज अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने आईसीयू में जाकर कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवनानी से भी मिलकर हालचाल जाने.

सीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक सुशील भाटी, अतिरिक्त अधीक्षक गिरधर गोयल, डॉ. प्रदीप शर्मा, उपधीक्षक डॉ जगदीश मोदी से बातचीत करके दोनों मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली. दोपहर में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, मंत्री अविनाश गहलोत भी सवाई मानसिंह पहुंचे और आईसीयू में किशन स्वरूप शर्मा व इंद्रा देवनानी के हालचाल जाने.

इस दौरान दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों की हालत में काफी सुधार है. हम प्रार्थना करते है कि वे जल्द ही स्वस्थ्य होकर घर लौटे. एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ सुशील भाटी ने दोनों की मेडिकल कंडीशन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि किशन स्वरूप शर्मा घर पर गिरने से चोटिल हो गए थे. बोर्ड की निगरानी में उनका ट्रीटमेंट जारी है.

कल की तुलना में उनकी स्थित में काफी सुधार है. जबकि इंद्रा देवनानी के लिए उन्होंने बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया था, तब हालत काफी गंभीर थी, लेकिन चिकित्सकों के अथक प्रयास से अब वे ठीक है. वेंटिलेटर से उन्हें ऑक्सीजन पर शिफ्ट कर दिया गया है.