बूंदी के केशोरायपाटन में वंदे गंगा जल संरक्षण जनसभा; भजनलाल शर्मा बोले- डेढ़ साल में हमारी सरकार पानी पर काम कर रही

बूंदी के केशोरायपाटन में वंदे गंगा जल संरक्षण जनसभा; भजनलाल शर्मा बोले- डेढ़ साल में हमारी सरकार पानी पर काम कर रही

कोटा: बूंदी के केशोरायपाटन में वंदे गंगा जल संरक्षण जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज के दिन ही माता गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ. गंगा दशहरा के दिन हम नदी, तालाब में स्नान करते हैं तो मां गंगा को याद करते हैं.

डेढ़ साल में हमारी सरकार पानी पर काम कर रही हैं. कर्म भूमि से मातृ भूमि के लिए जल संजोने पर काम चलाया. पानी संरक्षण के लिए सरकार काम कर रही हैं. पानी के संरक्षण से बिजली का उत्पादन बढ़ेगा. अधिक बिजली उत्पादन से किसानों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी.

गांव का पानी गांव में कैसे रोके, तालाब को कैसे संरक्षण करें इस पर काम करेंगे. पीएम मोदी ने जालोर और सिरोही को नर्मदा नदी का पानी दिया. शेखावाटी को यमुना का जल मिलेगा.

राजस्थान में व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने का प्रबंधन किया.  क्योंकि यहां सबसे ज्यादा आवश्यकता जल की है. वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान भी जल को सहेजने के लिए ही है.

 

मुख्यमंत्री का बीते दिनों हुई राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर कहा कि 3 लाख करोड़ के MOU धरातल पर आ चुके है और काम शुरू हो चुका है. राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के MOU किए गए थे.मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 7 करोड़ 35 लाख पौधे लगाने का दावा किया है.