नागौरः नागौर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. सदर थाने का हेड कांस्टेबल जालम सिंह ट्रैप हुआ है. एसीबी ने 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. परिवादी ने थाने के बाहर एक लाख रुपए दिए. सदर थाने के CI, रीडर की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है.
बताया जा रहा है कि मुकदमे में मदद करने की एवज में घूस मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी का कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB ASP कल्पना सोलंकी ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
नागौर में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) August 12, 2024
80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, हेड कांस्टेबल जालम सिंह गिरफ्तार, परिवादी से मांगी थी 2 लाख रुपए की रिश्वत...#RajasthanWithFirstIndia #Nagaur #ACB #ACBTrap pic.twitter.com/zGtTd7ybMZ