VIDEO: ब्यावर के जैतारण से बड़ी खबर, गुड़िया नदी में फंसे तीन स्कूली बच्चे

ब्यावर: ब्यावर के जैतारण से बड़ी खबर मिल रही है. गुड़िया नदी में तीन स्कूली बच्चे फंस गए. स्वतंत्रता दिवस समारोह अटेंड कर घर लौट रहे थे. पैदल नदी पार करते समय तेज बहाव में बच्चे बह गए. तीनो बच्चे कंटीली झाड़ियां पकड़कर बैठे हुए. एसपी नरेंद्र सिंह चौधरी ने SDRF टीम रवाना की.

SDRF टीम कुछ देर में मौके पर पहुंच बचाव में जुटेगी. मंत्री अविनाश गहलोत अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद है. SDM और स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है. नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी है. रायपुर क्षेत्र की गुड़िया नदी की घटना है. तीनों स्कूली बच्चे नदी के बीच फंसे हैं. तीनों कंटीली झाड़ियां पकड़कर पानी में  बैठे हैं. सूचना पर रायपुर SDM पूरण कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे.

ब्यावर एसपी नरेन्द्र सिंह के निर्देश पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची. थानाप्रभारी जगदीश मीणा समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद है. सभी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. नदी पार कर एक ढाणी में तीनों बच्चे जा रहे थे. अचानक पानी का वेग बढ़ने से तीनों बह गए. रायपुर थानाप्रभारी जगदीश मीणा ने जानकारी दी.