सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में बाइक-पिकअप की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई. मंढा स्टैंड के पास हादसा हुआ.हादसे में पत्नी,बच्चा भी घायल हुआ. घायलों को पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
तीनों खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे थे. संदीप सोनी निवासी जसरापुर खेतड़ी की मौत हुई. पिकअप गाड़ी गलत साइड में आ रही थी. टक्कर के बाद पिकअप ने एक ट्रैक्टर को भी टक्कर मारी. सूचना के बाद हाईवे पुलिस भी मौके पर पहुंची.
सीकर: बाइक-पिकअप की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत:
-मंढा स्टैंड के पास हादसा,पत्नी,बच्चा भी हुआ घायल
-घायलों को पलसाना अस्पताल में करवाया गया भर्ती
-खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे तीनों
-संदीप सोनी निवासी जसरापुर खेतड़ी की हुई मौत
-गलत साइड में आ रही थी पिकअप गाड़ी
-टक्कर के बाद पिकअप ने एक ट्रैक्टर को भी मारी टक्कर
-सूचना के बाद हाईवे पुलिस भी पहुंची मौके पर