कल खोले जा सकते है बीसलपुर बांध के गेट, डाउन स्ट्रीम बनास नदी के लिए जारी किया गया अलर्ट

कल खोले जा सकते है बीसलपुर बांध के गेट, डाउन स्ट्रीम बनास नदी के लिए जारी किया गया अलर्ट

जयपुर:  बीसलपुर बांध को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कल बीसलपुर बांध के गेट खोले जा सकते है. गेट खोलने से पहले अलर्ट जारी किया गया है. बीसलपुर बांध परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है.

बांध की डाउन स्ट्रीम बनास नदी के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बांध में लगातार पानी की आवक जारी है. बांध का गेज बढ़कर 315.25 RL मीटर हो गया है. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50RL मीटर है.  त्रिवेणी नदी का गेज 4.20 मीटर पर स्थिर बना हुआ है.

बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश के चलते आज बांध में पानी की बम्पर आवक हुई. बांध के परियोजना से जुड़े अधिकारियों की जिला कलेक्टर सौम्या झा ने बैठक ली. बांध से टोंक, जयपुर, अजमेर सहित कई जिलों के करोड़ों लोगों को पेयजल सप्लाई होती है. टोंक में सिंचाई के लिए भी बांध का पानी उपयोग में लिया जाता है.