छलकने को बेताब राजस्थान की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध, जल स्तर बढ़कर हुआ 314.59RL मीटर

छलकने को बेताब राजस्थान की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध, जल स्तर बढ़कर हुआ 314.59RL मीटर

टोंकः प्रदेश की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध छलकने को बेताब है. बांध में पिछले 8 घंटे में  8 सेमी. पानी आया है बांध का जल स्तर बढ़कर 314.59RL मीटर हुआ है. बांध की पूर्ण भराव क्षमता  315.50RL मीटर है. बांध से जयपुर,अजमेर और टोंक की एक करोड़ की आबादी की प्यास बुझती है. बांध तक पानी लाने वाली त्रिवेणी नदी 3.60 मीटर के उफान पर बह रही है. 

टोंक में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. टोडारायसिंह उपखंड का दो उपखंड से संपर्क कट गया है. टोरडीसागर बांध पर चली चादर के चलते मालपुरा उपखंड से संपर्क टूट गया है. छाण-दूदू स्टेट हाईवे 37 पर आवाजाही बंद हुई.  

वहीं केकड़ी रोड पर डाई नदी में उफान के चलते केकड़ी उपखंड से भी संपर्क टूटा. प्रशासन ने दोनों ही रास्तों पर आवाजाही बंद की है. टोडारायसिंह से झरना मार्ग पर नानेर पुलिया पर भी पानी बढ़ने लगा है. ऐसे में लगातार पानी बढ़ता रहा तो इस मार्ग पर भी आवाजाही बंद हो जाएगी.