BJP का महागठबंधन पर बड़ा हमला, सांसद रविशंकर प्रसाद बोले- ये गठबंधन नहीं ठगबंधन, तेजस्वी का मॉडल स्पष्ट जमीन दो... नौकरी लो

नई दिल्लीः बिहार के रण में सियासी दांव पेच जारी है. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा ने बड़ा हमला बोला है. सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन लचर है. ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है. भ्रष्टाचार की वजह से नीतीश अलग हुए थे. चुनाव से पहले तेजस्वी ने मंत्रिमंडल बनाया. तेजस्वी का मॉडल स्पष्ट- जमीन दो, नौकरी लो. 

इससे पहले पटना में महागठबंधन की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम फेस होंगे. तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन में सहमति बनी है.मुकेश सहनी डिप्टी सीएम उम्मीदवार होंगे. अशोक गहलोत ने कहा कि NDA का सीएम फेस कौन ? 

अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान में देश के हालात बेहद गंभीर, पूरा देश बिहार की ओर देख रहा है. देश-प्रदेश में लोकतंत्र को खतरा' 'बिहार की जनता बदलाव चाहती है. आलोचना करने वालों को जेल भेजा जा रहा है. तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम फेस होंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि भरोसा जताने के लिए सभी का शुक्रिया. 20 साल पुरानी निकम्मी सरकार हटाएंगे. बिहार में अपराध चरम पर है. चुनाव बाद JDU नहीं बचेगी. JDU के नेता भाजपा के लिए काम कर रहे. नीतीश को सीएम फेस घोषित नहीं किया गया. NDA के पास कोई विजन नहीं है.