BJP नेता रविशंकर प्रसाद बोले- कांग्रेस को अतीत का जवाब देना होगा, 85 साल बाद इन्हें बिहार की चिंता हुई

BJP नेता रविशंकर प्रसाद बोले- कांग्रेस को अतीत का जवाब देना होगा, 85 साल बाद इन्हें बिहार की चिंता हुई

नई दिल्लीः BJP मुख्यालय पर भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने लूट का कभी विरोध नहीं किया. बिहार के अपमान पर राहुल चुप रहे. 85 साल बाद इन्हें बिहार की चिंता हुई. कांग्रेस को अतीत का जवाब देना होगा. राहुल मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान ना करें. अभी 20-25 साल और खाता नहीं खुलेगा. 

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि देश लोकतांत्रिक संकट से जूझ रहा है. वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ लोकतंत्र की हत्या है. भाजपा सरकार ने नीतीश को मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया. 2025 का चुनाव होगा केंद्र सरकार के अंत की शुरुआत है. OBC-EBC को डबल इंजन सरकार उनका हक नहीं दे पा रही. जाति जनगणना पर चुप्पी, क्या मजबूरी है?   

बिहार में वोट कटौती गरीब का हक कटौती है. डबल इंजन सरकार बिहार को विशेष पैकेज नहीं दे सकी. बिहार का शासन और प्रशासन छुट्टी पर है.  बिहार में बेरोजगारी दर 15% के पार, युवा पलायन को मजबूर है. किसान शहीद हुए, वादे अधूरे, आय दोगुनी नहीं हुई. RSS-BJP का असली एजेंडा सामाजिक ध्रुवीकरण है.