नई दिल्ली: दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता स्थित राजभवन में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाहर निकलीं और उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मीटिंग प्रोटोकॉल मीटिंग थी. इस दौरान कोई सियासी बातचीत नहीं हुई.
इस मुलाकात पर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी आज मुश्किल में हैं इसलिए हर जगह दौड़ रही हैं. कांग्रेस के साथ उनकी बन नहीं रही. अपना अस्तित्व, पार्टी और नेताओं को बचाने के लिए बहुत कुछ कर रही हैं.
पिछली बार प्रधानमंत्री आए थे तब उन्होंने कोई बात नहीं कि थी. शाहजहां शेख जैसे नेता धीरे-धीरे ED के कब्जे में आ रहे हैं. और पार्टी टूट रही इसलिए कोई गुहार लगाने गई होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ममता बनर्जी की मुलाकात का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) March 2, 2024
मुलाकात पर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा-'ममता बनर्जी आज मुश्किल में हैं इसलिए हर जगह दौड़ रही हैं...#FirstIndiaNews #NarendraModi #MamataBanerjee @narendramodi @MamataOfficial pic.twitter.com/ryRg4CNj6F