बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, चुनाव प्रचार बीच में छोड़कर जयपुर पहुंचे

जयपुर: बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. सुरेंद्रपाल सिंह टीटी मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे है. सुरेंद्रपाल सिंह टीटी चुनाव प्रचार बीच में छोड़कर जयपुर पहुंचे. श्रीकरणपुर में चुनाव से पहले सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री बनाया जा रहा है. राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार का लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. 25 विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार 15 विधायक कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. 4 राज्यमंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार मिलेगा और 6 विधायक राज्यमंत्री बनेंगे. आपको बता दें कि राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार काउंटडाउन शुरू हो गया है. दोपहर 3.15 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्यपाल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुलाकात की. मंत्रिमंडल शपथ के लिए मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से आग्रह किया. 

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को सहमति प्रदान की. राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. मंच के एक ओर सांसद और अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था है. दूसरी तरह विधायकों के बैठने की व्यवस्था है. मुख्य मंच पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री बैठेंगे. मंत्री बनने वाले विधायक प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से विधायक मिले. झोटवाड़ा विधायक राज्यवर्द्धन राठौड़ भी बीजेपी मुख्यालय से रवाना हुए.

राज्यवर्द्धन राठौड़ सीएम भजनलाल शर्मा से मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करने अन्य भाजपा विधायक भी पहुंचे. नए मंत्रियों को लेकर सचिवालय में तैयारियां पूरी हो चुकी है. नए मंत्रियों के लिए कमरे सजकर तैयार है. अब शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के आने का इंतजार है. दोपहर 3.15 बजे से शपथ ग्रहण समारोह होगा. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा,मदन दिलावर,गजेंद्र सिंह खींवसर, ओटाराम देवासी,अविनाश गहलोत,जोगेश्वर गर्ग, हीरालाल नागर,विजय सिंह नावां,सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल,कन्हैयालाल चौधरी,जवाहर सिंह बेढ़म, राज्यवर्धन सिंह राठौड़,सुरेश सिंह रावत,जब्बर सिंह सांखला, लालाराम बैरवा,सुरेंद्रपाल सिंह टीटी मंत्री बनेंगे.