IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच आज, गौतम गंभीर की मौजूदगी में होगी नई शुरुआत, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः भारतीय T20 क्रिकेट में आज एक नई शुरुआत होगी. रोहित-विराट के संन्यास के बाद नए कप्तान और नए कोच की नियुक्ति की गई है. नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज खेलेगी. जिसका पहला मैच आज शाम को 7 बजे शुरू होगा. मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला जाएगा. 

एक ओर जहां सूर्यकुमार को टीम की कमान संभाली गई है तो ऐसे में सभी की निगाहें खिलाड़ी पर टिकी होगी. कि आखिर तूफानी बल्लेबाज का टीम मैनजमेंट क्या रहता है. जो रणनीतिक जीत को तय करने में सफल होगा या नहीं. तो वहीं श्रीलंका के नए कप्तान चरिथ असलांका पर भी टीम को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी. और एक नए जोश के साथ टीम में संतुलन बनाए रखने की कोशिश होगी. 

नए कोच गौतम गंभीर अपने स्टाफ के साथ नई पारी शुरू करेंगे. कई युवा प्लेयर्स को 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले तैयार करने की जिम्मेदारी होगी. शुभमन, यशस्वी, रिंकू सिंह, शिवम, रियान पराग टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे. बता दें कि 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया 3-3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना.