जयपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहनदास अग्रवाल जयपुर पहुंचे. जिनका एयरपोर्ट पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान डॉ. राधामोहनदास अग्रवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जयपुर में प्रदेश संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. मंडल अध्यक्षों के बाद जिला अध्यक्षों का चुनाव होना है. जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से मंथन करेंगे. दिल्ली चुनाव को लेकर डॉ. राधामोहनदास अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव हम जीत चुके हैं.
अब जीत की केवल औपचारिक घोषणा होना बाकी है. कांग्रेस पार्टी दिल्ली में 2013 से पहले ही खत्म हो चुकी है. आम आदमी पार्टी भी बेनकाब हो चुकी है. दिल्ली में अच्छे बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है.
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहनदास अग्रवाल पहुंचे जयपुर
— First India News (@1stIndiaNews) January 22, 2025
एयरपोर्ट पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेताओं ने किया स्वागत, एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू हुए...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia @AgrawalRMD @madanrrathore @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/0HiZUtyVBx